Haryana News: हरियाणा के किसान पिछले साल फसल खराब होने की वजह से परेशान हैं. हरियाणा सरकार हालांकि अब इस मुद्दे पर गंभीर नज़र आ रही है. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पिछले साल सुंडी से प्रभावित हुई सरसों, बाजरा व कपास की फसल की मुआवजा राशि शीघ्र ही किसानों के खातों में भेजी जायेगी.


हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को दिए गए मुआवजे को लेकर भी बड़ा बयान दिया गया है. जेपी दलाल ने कहा कि करीब 545 करोड़ रुपए खराबे के तौर पर किसानों के खातों में बहुत जल्द आएंगे, जिनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.


दलाल ने कहा कि प्रदेश का कृषि विभाग किसानों के हक के लिए उनके वकील के तौर पर लड़ाई लड़ रहा है और किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. कृषि मंत्री दलाल रविवार को भिवानी सेक्टर- 13 में अपने निवास पर सिरसा से आए हरियाणा किसान मंच के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत करने के दौरान इसकी जानकारी दी.


किसानों के निशाने पर है हरियाणा सरकार


पिछले दो साल से हरियाणा से किसानों ने राज्य सरकार को निशाने पर ले रखा है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हरियाणा के किसानों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया था. आंदोलन खत्म होने के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. किसान लंबे समय से सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.


किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केस भी राज्य की सियासत में बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जा रहे हैं. 


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत चन्नी पर बोला हमला, कहा- दोनों सीटों से हार रहे हैं चन्नी