Haryana Live Map Technology: हरियाणा सरकार एक्सीडेंट के संभावित क्षेत्रों की पहचान के लिए लाइव मैप (Live Map) तकनीक का उपयोग कर रही है. इस तकनीक से एक्सीडेंट (Accident) होने के बाद पुलिस (Police) को जानकारी मिल जाती है. इस तकनीक को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल  (Sanjeev Kaushal) ने बताया कि लाइव मैप एक्सीडेंट के संभावित क्षेत्रों की जानकारी पुलिस को देता है.  इसके साथ ही संजीव कौशल ने सड़क सुरक्षा कोष प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि लाइव मैप टेक्नोलॉजी के डाटा को पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन और शहरी स्थानीय निकायों के साथ शेयर किया जाए. 


संजीव कौशल ने कहा कि एक्सीडेंट होने की मुख्य वजह भारी वाहनों द्वारा बार-बार लेन बदलना है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी हाईवे पर रोशनी की व्यवस्था और साइन बोर्ड का काम किया जाए. वहीं रात के समय के लिए ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉसिंग पर एक्सीडेंट की संभावना को कम करने के लिए रिफ्लेक्टिव टेप और साइन बोर्ड का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर करीब 36 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है. 


शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा है सुरक्षा जागरूकता अभियान


मुख्य सचिव ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समितियों को प्लानिंग के अनुसार बजट बांटा जाए. इसके लिए जिला समितियां भी सड़क सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों का चार्ट तैयार करें और वह इस बजट के पैसां का सही तरीके से उपयोग करें. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज के छात्रों को सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों के व्यापक प्रचार के इस अभियान के लिए 1.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.


VIDEO: चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल


Punjab Politics: चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, सीएम भगवंत मान के घर को घेरने की कोशिश