ITI करने वाली बेटियों को मिलेगें 2500 रुपये, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा
मुख्यमंत्री ने सरकारी ITI करने वाली छात्राओं को 2500 रु. की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्रों पर पूरा फोकस करने का ऐलान किया.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को सरकार का चौथा बजट पेश किया. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के इस बजट को सीएम खट्टर ने अमृतकाल का बजट बताया. इस बजट में कौशल विकास में बेटियों की भागदारी बढ़ाने और युवाओं को स्व रोजगार के अवसर देने के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. वही अब सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो.
कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़ के बजट का प्रावधान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बजट में युवाओं का खास ध्यान रखा है. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. बेरोजगार युवाओँ के अपना स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता करने वाली है. युवाओं को कहा गया है कि वो स्टार्टअप्स के लिए आगे आएं, उसके लिए नया ‘वेंचर कैपिटल फंड’ बनेगा. जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है उन जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार एक लाख नए आवास बनाने वाली है. वही इस बजट में सीईटी के तहत ग्रुप- C और D की 65 हजार नई भर्तियां निकालने का ऐलान किया गया है.
कोई नया टैक्स नहीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बार हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत देते हुए किसी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. वही गौ सेवा आयोग के बजट में बड़ा इजाफा किया गया है जो बजट पहले 40 करोड़ था उसे अब 400 करोड़ रुपए कर दिया गया है. हरियाणा में 632 पंजीकृत गौशालाएं है जिनमें करीब 4.6 लाख गायें है, इनकी देखभाल और सुरक्षा के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी. वही अब बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपये का इजाफा किया गया है. अब बुजुर्गों को 2750 रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Shocking: सरकारी योजना का फायदा उठाने के लिए भाई ने अपनी बहन से ही कर ली शादी