Haryana News: कैंसर मरीजों को 2500 मासिक पेंशन देगी हरियाणा सरकार, अलग से 68.42 करोड़ का बजट हुआ तय
Haryana: इससे पहले कैंसर रोगियों को मासिक पेंशन देने के मामले में त्रिपुरा देश का एकमात्र राज्य था, जो स्टेज-तीन के कैंसर रोगियों को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देता रहा है.
Haryana Government News: हरियाणा सरकार ने राज्य में स्टेज-तीन और स्टेज-चार के कैंसर से पीड़ित मरीजों को 2,500 रुपये मासिक पेंशन देने के लिए अलग से 68.42 करोड़ रुपये का वार्षिक बजटीय प्रावधान किया है. यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khatta) द्वारा कैंसर रोगियों को मासिक पेंशन देने के पहले की गई घोषणा के बाद लिया गया. यहां शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इससे पहले कैंसर रोगियों को मासिक पेंशन देने के मामले में त्रिपुरा देश का एकमात्र राज्य था, जो स्टेज-तीन के कैंसर रोगियों को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देता रहा है.
सीएम ने दिया था आश्वासन
हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि कैंसर रोगियों को 2,500 रुपये की अतिरिक्त मासिक पेंशन मिलती रहेगी, भले ही वे अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन या वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हों. सीएम खट्टर ने मई में कैंसर रोगियों के परिवारों से मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने बताया था कि यह सहायता उन मरीजों को दी जाएगी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपये तक है.
बता दें कि इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ नियम बनाये गये हैं, जिसके तहत परिवार के पहचाने पत्र में जो सालाना आय होगा उनका मिलान किया जाएगा. यह सुझाव दिया गया है कि यह पेंशन तभी तक जारी रहेगी जब तक मरीज जीवित रहेंगे. इसके लिये सरल केंद्र के जरीये डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा. अपलोड करने से पहले डॉक्यूमेंट को सिविल सर्जन के ऑफिस की कमेटी से वेरीफाई कराना होगा.
इस फॉर्म के लिए राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, टेलीफोन, पानी बिजली बिल जिसमें घर का पता छपा हो. इसके अलावा जमीन रिकॉर्ड के कागज जरूरी है. इसके तहत आशा वर्कर मरीज के जीवित होने को लेकर प्रमाण-पत्र सत्यापित करेगी.
ये भी पढेंः Haryana News: केएमपी एक्सप्रेसवे पर गृह मंत्री अनिल विज की कार का शॉकर टूटा, बाल-बाल बचे BJP नेता