Haryana News: स्टेडियम-स्पोर्ट कॉमप्लैक्स में प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को नहीं देनी होगी फीस, हरियाणा सरकार का फैसला
Haryana Sports News: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि "राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय राज्य को एक खेल केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए लिया गया है."
Haryana Sports Policy: हरियाणा में अब खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रैक्टिकस के लिए फीस नहीं देनी होगी. हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इसकी घोषणा की. मंत्री संदीप सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि "राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय राज्य को एक खेल केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए लिया गया है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए और हरियाणा को एक खेल राज्य के रुप में विकसित करने के लिए लिया गया है."
खिलाड़ी मुफ्त में खेलों की तैयारी कर सकेंगे
हरियाणा सरकार के एक फैसले में कहा गया है कि राज्य के सभी स्टेडियमों या खेल परिसरों में प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों से ली जाने वाली फीस माफ करने का फैसला किया है. अब खिलाड़ी मुफ्त में खेलों की तैयारी कर सकेंगे.
Haryana govt has decided to waive off fees charged from the players coming for practice in the stadiums or sports complexes across the state: DPR Haryana pic.twitter.com/kbW0lzhvPS
— ANI (@ANI) April 22, 2022
यह भी पढ़ें: Haryana में जल्द दूर हो सकता है बिजली संकट, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया यह दावा
बता दें कि गुरुवार को ही सरकार ने खिलाड़ियों को हर महीने 100 रुपए देकर अपना पंजीकरण कराने की बात कही थी. हरियाणा सरकार के इस फैसले का विपक्षी दलों ने विरोध शुरू कर दिया था. लेकिन अब सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आने वाले खेल एसोसिएशन या फेडरेशन को भी खेल आयोजित करने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी. बस केवल प्राइवेट संस्थानों को खेल स्टेडियम का इस्तेमाल करने के लिए एक निर्धारित फीस देनी होगी.
इससे पहले खेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि अब हरियाणा के खेल स्टेडियमों में बाहरी व्यक्तियों को सैर करने के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी. साथ ही खिलाड़ियों को भी हर महीने के लिए 100 देकर अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद सरकार के इस फैसले का चौतरफा विरोध शुरू हो गया था.
कांग्रेस और इनेलो ने खिलाड़ियों और आम लोगों के लिए फीस तय करने का कड़ा विरोध किया था. राज्य के नेता विरोधी दल भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने कहा था कि इससे खिलाड़ियों और आम लोगों की जेब पर एस्ट्रा बोझ पड़ेगा.