Haryana Politics: हरियाणा सरकार का नया तुगलकी फरमान! कांग्रेस बोली- 'अब बेटियों की छातियां मापेंगी सरकार'
फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती में महिलाओं की छाती मापने को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोला है. इसे तुगलकी फरमान बताया है.
![Haryana Politics: हरियाणा सरकार का नया तुगलकी फरमान! कांग्रेस बोली- 'अब बेटियों की छातियां मापेंगी सरकार' 'Haryana Govt will measure the breasts of daughters', Randeep Surjewala blast over CM Khattar Haryana Politics: हरियाणा सरकार का नया तुगलकी फरमान! कांग्रेस बोली- 'अब बेटियों की छातियां मापेंगी सरकार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/0e731eef6b8e34a13b7f104f5560c4c01688795668414743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पर जोरदार निशाना साधा है. फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती में लड़कियों की छाती मापने को लेकर सुरजेवाला ने सीएम खट्टर को घेरा है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान, अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे” फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए.
‘युवतियों की छाती नहीं मापी जाती’
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि 7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा गया है कि इन दोनों पोस्ट के लिए उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का अनएक्सपेंडेड चेस्ट 74 सैंटी मीटर व “एक्सपेंडेड चेस्ट” 79 सैंटी मीटर होनी चाहिए. क्या खट्टर -दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला एसआई पुलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की “छाती” नहीं मापी जाती?
‘महिलाओं की छाती मापने का कोई मापदंड नहीं’
क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पूलिस ऑर्गेनाइज़ेशन में भी महिलाओं की “छाती” मापने का कोई मापदंड नही? फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फारेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, बचकाना व बेवुकफ़ाना शर्त क्यों? हमारी मांग है कि खट्टर साहेब फ़ौरन हरियाणा की बेटियों से माफ़ी मांगे तथा ये शर्त वापस लें. सीईटी की खामियां दूर किए बग़ैर व रिवाइज़्ड रिजल्ट निकाले बग़ैर व सभी सीईटी क्वालिफाइड बच्चों को मौक़ा दिए बग़ैर ये पूरी प्रक्रिया को रोकना चाहिए. इसे आप हरियाणा के युवाओं की चेतावनी मानें.
‘सीईटी को लेकर भी घिरी सरकार’
हरियाणा सीईटी पास चार गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने को लेकर भी कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरा था. जिसके बाद सरकार ने 8 गुणा उम्मीदवार बुलाए जाने की घोषणा की. जिसपर सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि झुकती हैं सरकारें, झुकाने वाले चाहिए. वहीं फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर पोस्ट के लिए महिलाओं की छाती मापने को सुरजेवाला ने निर्लज्ज, अपमानजनक, संवेदनहीन व संस्कारहीन आदेश बताया है. उन्होंने इस आदेश को वापस लेने और बेटियों से माफी मांगने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: रामायण, महाभारत पर राजकुमार सैनी के बयान से भड़का ब्राह्मण समाज, मुंह काला करने वाले को इनाम की घोषणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)