Gurmeet Ram Rahim Singh News: रेप व हत्या के मामले को दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम राम रहीम की 40 दिन की परौल खत्म हो गई है. राम रहीम की आज शुक्रवार को रोहतक की सुनरिया जेल में वापसी होगी. राम रहीम 15 अक्टूबर को 40 दिन की पेरौल पर जेल से बाहर आया था. राम रहीम रोहतक की सुनरिया जेल से निकलने के बाद बागपत के बिनौली स्थित में रहा था. यहां पर वह अपने भक्तों के लिए ऑनलाइन सत्संग करता था, जिसे बाद में रोक दिया गया था.


गुरमीत राम राम रहीम ही होंगे डेरा के प्रमुख


पैरोल के दौरान बिनौली में स्थित आश्रम में रहते हुए राम रहीम सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा था. इसके अलावा राम रहीम ऑनलाइन सत्संग के साथ अपने अनुयायियों के साथ सीधे बातचीत भी की थी. इसके अलावा इस दौरान जब राम रहीम से गद्दी को हनीप्रीत को सौंपने के बारे में पूछा तो इस दौरान गुरमीत राम रहीम ने यह साफ कहा कि वह डेरा का प्रमुख रहेंगे.  बता दें कि जब वह पैरोल पर बाहर आया तो इस दौरान चर्चा हुई कि डेरा के सिंहासन की कमान अब हनीप्रीत को मिल जाएगी. 
 
हनीप्रीत को 'रूहानी दीदी' के नाम से जाना जाएगा


हालांकि राम रहीम ने अपने ऑनलाइन सत्संग में कहा कि डेरा के सिंहासन पर वह था, वह है और वह रहेगा. इसके साथ ही राम रहीम अपनी शिष्या हनीप्रीत को नया नाम दिया. राम रहीम ने कहा कि अब भविष्य में हनीप्रीत को 'रूहानी दीदी' के नाम से जाना जाएगा. वहीं जेल में वापस जाने से पहले राम रहीम ने 12 बजे के अपना एक नया गाना 'चैट पे चैट' लॉन्च किया. इसे बहुत ही कम समय में यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन लोगों ने देखा है. जहां राम रहीम एक शिष्या से रेप और एक हत्या के अपराध में जेल काट रहे हैं तो वहीं हनी प्रीत  डेरा प्रमुख को भागने और दंगा भड़काने में मदद करने का आरोप में जेल में बंद हैं.


Haryana School Timing: हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय में किया बदलाव, 1 दिसंबर से होगी नई शिफ्ट टाइमिंग