Gurmeet Ram Rahim: कई मामलों में दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम आजकल पैरोल पर बागपत के आश्रम में है. पैरोल पर आने के बाद राम रहीम ने पहले 15 रिकॉर्डिंग वीडियो के माध्यम से अपना संदेश अपने अनुयायियों तक पहुंचाया. वहीं अब राम रहीम स्टेज से लोगों को संबोधन देना शुरू कर दिया है. बाबा अपने पुराने अंदाज में लौटता दिख रहा है. डेरा प्रमुख ने स्टेज पर अपने अनुयायियों द्वारा दिए गए लेटर्स के पोस्टर भी लगाए.
वहीं मंगलवार को राम रहीम ने शाही बेटियों की शादी करवाई. राम रहीम की प्रशंसा में उसके अनुयायियों ने भजन गाए. जबकि राम रहीम अपने पुराने अंदाज में ही स्टेज पर बैठकर हाथ में मोर पंखे लेकर उसे घुमाते हुए देखा गया. राम रहीम ने अब फिर से भजन गाना शुरू कर दिया है. दरअसल राम रहीम को 17 जून को 30 दिनों की पैरोल मिली थी. अब पैरोल खत्म होने में केवल चार दिन बचे हैं. ऐसे में पहले राम रहीम केवल रिकॉर्डिंग वीडियो संदेश भेजता था लेकिन जैसे-जैसे पैरोल के दिन खत्म होते जा रहे हैं तो उसने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. अब राम रहीम स्टेज लगाकर सत्संग करना शुरू कर दिया और शादियां भी करवानी शुरू की है.
इन मामलों में है दोषी
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और अब उसे एक महीने की पौरोल दी गई है. रमीत राम रहीम सिंह वर्तमान में हरियाणा के रोहतक की जेल में साल 2017 में दो रेप मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. रेप के अलावा राम रहीम को साल 2002 में अपने मैनेजर की हत्या का भी दोषी ठहराया गया है.
य़ह भी पढ़ें-
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने मक्का किसानों को दी राहत, पंजाब सरकार ने मुआवजे पर किया बड़ा ऐलान