Gurugram News: हरियाणा (Haryana) के मानेसर (Manesar) में मोटरसाइकिल को लेकर हुए विवाद में एक शख्स अपनी आंखों की रौशनी गंवा बैठा है. दरअसल 10 जुलाई को आईएमटी मानेसर के बांसकुसला गांव में दो लोगों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके पीछे की वजह करीब तीन साल पुराना लेनदेन बताया जा रहा है. झगड़े में घायल हुए जयवीर का आरोप है कि उसने एक शख्स को तीन साल पहले अपनी बाइक 8 हजार रुपये में बेची थी. लेकिन शख्स पैसा चुकाए बिना ही उसकी बाइक ले गया था और अभी तक उसे पैसे नहीं चुकाए थे.
ये है पूरा मामला
दरअसल कुछ ही दिनों पहले जयवीर ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था और उसी की दवाई लेने के लिए वो बांसकुसला गांव गए था. इस दौरान उसने संदिग्ध को देखा और उससे बकाया चुकाने के लिए कहा. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद जयवीर का शख्स पर आऱोप है कि उसने जयवीर की आंखों पर घूंसे बरसाए जिसकी वजह से उनकी आंख की रौशनी चली गई.
पुलिस ने की शिकायत दर्ज
पुलिस ने जयवीर की शिकायत के आधार पर, बुधवार रात आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन में संदिग्ध के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जयवीर सिंह की शिकायत के अनुसार, संदिग्ध एक वकील है, जिसने तीन साल पहले उससे संपर्क किया था और कहा था कि उसकी नई मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. इस दौरान उसने जयवीर से पूछा कि क्या वो उसे अपनी मोटरसाइकिल बेचेगा. जिसके बाद जयवीर ने उसे अपनी मोटरसाइकिल 8,000 में बेच दी. लेकिन संदिग्ध ने उसे पैसे नहीं दिए.
दोनों तरफ से जांच कर होगी आगे की कार्रवाई
आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने कहा कि, संदिग्ध जयवीर सिंह और दो अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका सोने का लॉकेट, पैसे, मोबाइल फोन और अन्य सामान छीन लिया.निरीक्षक ने कहा कि दोनों व्यक्तियों की मेडिको-लीगल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.