Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक फैक्ट्री के बस से कुचलकर एक कामगार की मौत हो गई. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 35 की है. कामगार की मौत के बाद इलाके में हिंसा फैल गई. लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है. 


घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है और उन्हें साथी पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग गोद में उठाकर गाड़ी में बिठाते हैं. कामगार की मौत से स्थानीय लोगों में काफी रोष है और उन्होंने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ सड़क पर उतर गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने पुलिस की कार और बाइक पर भी पत्थराव किया. इसके अलावा टूरिस्ट बस पर भी पत्थर फेके गए जिसकी शीशे टूट गए. 






नाराज भीड़ पुलिस को दौड़ाती नजर आई
हालांकि ये पता हीं चल पाया है कि बस पर कोई टूरिस्ट उस वक्त मौजूद था या नहीं. घटना में केवल एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है और किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. इस संबंध में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई थी. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज लोगों की भीड़ पुलिस को दौड़ाती है.


मौके पर कई बस क्षतिग्रस्त हालत में हैं. गुस्साई भीड़ बेकाबू नजर आती है और वे किसी की सुनने को तैयार नहीं दिख रहे.  वे पुलिसकर्मियों की तरफ इशारा करते हुए पथराव करते हैं. हालांकि हिंसा के बीच पुलिस मौके पर ही मौजूद नजर आई. 


ये भी पढे़ं- Gurugram Blast: गुरुग्राम फायरबॉल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 की मौत, आग पर काबू पाने के लिए लगीं 24 फायर ब्रिगेड गाड़ियां