Haryana No.1 in Citizen Centric Governance: हरियाणा ने पूरे देश में एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा लगातार तेजी से विकास के पटरी पर दौड़ रहा है. अब मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा ने नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक 2021 में पूरे देश भर में पहला स्थान हासिल किया है. हरियाणा ने सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस और 4 संकेतकों में 0.914 का सामूहिक स्कोर लाकर प्रदेश ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहा. नागरिक केंद्रित शासन संकेतक सेवा का अधिकार अधिनियम, शिकायत निवारण तंत्र और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकारों द्वारा की गई प्रगति पर केंद्रित हैं.


मुख्यमंत्री खट्टर के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है विकास
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश बड़ी तेजी से विकास के नए आयाम पर पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न आईटी संचालित पहलों में अपनी क्षमता साबित की है. यह पहल सकारात्मक परिणाम के साथ-साथ ई-गवर्नेंस की मदद से सुशासन की ओर बढ़ रहा है. अब लोग एक क्लिक के जरिए अपने घरों से आराम से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ई-गवर्नें के जरिए भारत को बदलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने की सोच के अनुसार हरियणा सरकार लगातार काम कर रही है.


मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस खास उपल्बधि के लिए प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में एक ऐसे व्यवस्था विकसित की गई है जिसके अनुसार लोगों को अपना काम करवाने के लिए मुख्यालय या जिला कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं. अब लोग सभी सरकारी सेवाओं का लाभ अपने गांव के नजदीकी सामुदायिक सेवा केंद्रों पर या ऑनलाइन ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


No Mid day Meal at Delhi School: दिल्ली के स्कूलों में अभी नहीं मिलेगा मिड डे मील, जानिए इसका कारण


UP News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच नेताओं के बेतुके बयान जारी, BJP विधायक बोलीं- कोविड शहरों में आता है गांव में नहीं