Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज आज अचानक फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंचे. अचानक पहुंचे स्वास्थ मंत्री के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान जो खामियां मिली, उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए शीघ्र ही प्रदेश में 780 चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1 जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराकें अनिवार्य की गई हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को आदेश दे दिए हैं. चेकिंग के लिए टीमें गठित करके रेंडम चेकिंग की जाए और दफ्तर, मॉल या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले लोगों पर जोकि बिना दोनों डोज के आ रहे हैं, उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाए.
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी आई थी, जिसको देखते हुए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 84 पीएसए प्लांट लगाए गए हैं. इसके अलावा 50 बिस्तरों वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी 54 पीएसए प्लांट लगाए गए हैं. इसकी जांच की जाएगी कि यह प्लांट फंक्शनल है या नहीं. इसके अलावा हमने अनेक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं.
विज ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाने का काम आरंभ हो जाएगा. प्रदेश में 15 लाख 40 हजार बच्चे हैं, जिनको कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा की ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में जो खामियां नज़र आई उन्हें दूर करने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए.
इसे भी पढ़ें :