Haryana Weather: हरियाणा के इन छह जिलों में लू का अलर्ट, कुछ क्षेत्रों में कब होगी बारिश?
Gurugram Weather: हरियाणा के छह जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि 18 जून की रात तक मौसम बदल जाएगा. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.
Haryana Heat Wave Alert: हरियाणा के छह जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, अंबाला में लू के अलर्ट के साथ सावधानी बरतने की बात कही गई है. साथ ही बाकी के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश के आधा जिलों का तापमान भी 45 डिग्री से अधिक हो रहा है.
कुछ इलाकों में प्री-मानसून की बारिश
फतेहाबाद में यह सर्वाधिक तापमान 34.6 डिग्री रहा. करनाल और यमुनानगर में सबसे कम 28.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि 18 जून की रात तक मौसम बदल जाएगा. 19 से 22 तक कुछ इलाकों में प्री-मानसून की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर का औसत के तापमान में दिन में 0.5 और रात का 1.3 डिग्री बढ़ोतरी हुई है. दिन का तापमान सामान्य से 5.2 से 7.8 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया.
कहां कितना है पारा
सभी जिलों में यह 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. नूंह में यह सर्वाधिक 46.6 डिग्री तक पहुंचा. गर्मी बढऩे के कारण एक सप्ताह में बिजली की डिमांड 4.36 करोड़ यूनिट बढ़ी. पिछले 24 घंटे में बिजली खपत 27.29 करोड़ यूनिट तक पहुंची, जो अब तक का रिकॉर्ड है. यह पिछले साल की तुलना में 22.53 प्रतिशत ज्यादा है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली के कट भी लगाए जा रहे हैं.
गर्मी ने आमजन को काफी हद तक प्रभावित कर दिया है. गर्मी पूरे चरम पर है. कूलर, एसी जवाब दे रहे हैं. कहीं एसी फट रहे हैं तो कहीं वाहनों में खड़े-खड़े ही आगजनी हो रही है. पिछले वर्षों की तुलना में गर्मी ने इस बार कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 15 सालों का इस बार रिकॉर्ड टूटा है.
(रिपोर्ट राजेश यादव)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker: BJP पर पार्टी तोड़ने का लगा आरोप, लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर JDU का आया बड़ा बयान