Haryana Weather: हरियाणा में लगातर बारिश से हालात बेकाबू, सीएम खट्टर के सभी कार्यक्रम रद्द, बुलाई आपात बैठक
Haryana: हरियाणा के कई शहरों में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है. जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से कई शहरों की स्थिति खराब हो गई है.
Haryana Weather Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपने सभी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. साथ ही राज्य भर में बारिश के कारण खराब हुई स्थिति की समीक्षा करने के लिए सिविल सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, गृह विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि, आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी.
हरियाणा के कई शहरों में जमकर बारिश
आपको बता दें कि हरियाणा के कई शहरों में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है. जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से कई शहरों की स्थिति खराब हो गई है. जगह-जगह पानी के जमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को भी प्रदेश के पश्चिमी-दक्षिणी जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश के कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश
हरियाणा के कई शहरों में आज सुबह से बारिश शुरू हो गई है. करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुरुग्राम में रविवार को भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर जलभराव हो गया और कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया. ऐसे में डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने लोगों से घरों में ही रहने और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि कॉरपोरेट कार्यालयों को भी सोमवार को अपने कर्मियों को घर से काम करने की सलाह देने को कहा गया है ताकि वर्षा रूकते ही सड़कों से पानी हटाया जा सके. जिला प्रशासन की ओर से परामर्श जारी होने के बाद सोमवार को शहर में निजी विद्यालयों के बंद रहने की संभावना है.