Haryana News: दिल्ली में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर हरियाणा में भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से भी इसके कमर कस ली गई है. पुलिस की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक गुरुग्राम से किसी भी भारी वाहन को एंट्री नहीं करने दी जाएगी. धौलाकुंआ रूट पर यह पाबंदी लगाई गई है. वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक दवाब को देखते हुए 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती होगी.


‘इफको चौक से डायवर्ट होंगी बस और दूसरी गाड़ियां’ 
इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और दूसरी गाड़ियों को गुरुग्राम के इफको चौक से डायवर्ट कर महरौली वाले रास्ते से भेजा जाएगा. आपकों बता दें कि गुरुग्राम में बड़ी संख्या में कंपनियां है, इसलिए दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की आवाजाही ज्यादा होती है ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कंपनियों के प्रबंधन अधिकारियों से अपील भी की गई है कि वे अपने ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम लें. 


‘कार और बाइक की एंट्री पर नहीं रहेगी रोक’
वहीं कार और बाइक की एंट्री पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों को इफ्कों चौक से डायवर्ड करते हुए एमजी रोड से आया नगर के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा. इस दौरान ट्रैफिक की समस्या भी हो सकती है. जिसको देखते हुए मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि गुरुग्राम की तरफ से 7 सितंबर रात 12 बजे से लेकर 10 सितंबर रात 12 बजे तक सभी भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री बंद रहेगी. इसके अलावा 8 से 11 सितंबर तक रेल यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी होने वाली है. उत्तर रेलवे ने जी-20 के शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली स्टेशन से चलकर होकर हरियाणा से होकर गुजरने वाली 104 ट्रेनों को रद्द किया है.


यह भी पढ़ें: Trains Cancelled in Haryana: हरियाणा के रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशान, 4 दिन के लिए 104 ट्रेन कैंसिल, यहां पढ़े पूरी जानकारी