Haryana paper leak: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के हिन्दी का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने की खबर है. बोर्ड की तरफ से मामला दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत की गई है. बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि अपराह्र लगभग साढ़े 12 बजे उन्हें प्रश्न पत्र लीक होने का पता चला. उन्होंने बताया कि मंढौली में एक वैन में छापा मारा गया तो वहां पर निजी स्कूल के अध्यापक पकड़े गए.
पेपर हुआ लीक
उन्होंने बताया कि उनके पास से मोबाइल भी बरामद हुए जिसमें प्रश्न पत्र था. उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र कहां से आया, पुलिस अभी उनसे पूछताछ करेगी.सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से मामला दर्ज कर दिया गया हैं. इस मामले में बहल थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बोर्ड की तरफ से तीन मोबाइल फोन पुलिस को सौंपे गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है और जांच जारी है.
नकल के 165 मामले दर्ज
राज्य में बुधवार से शुरू हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा के लिए 1,133 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी पहुंचे और नकल के 165 मामले दर्ज किए गए. बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर कोताही बरतने को लेकर प्रदेशभर में तीन सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि तीन केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई और दो परीक्षा केंद्रों को स्थानांतरित किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि नकल के 165 मामले दर्ज किए गए हैं.
हिंदी की परीक्षा रद्द
बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह के फ्लाइंग द्वारा भिवानी जिले के लोहारू उपमंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के दो मामले पकड़े. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मढ़ौली कलां के दो परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर इन केंद्रों पर 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है. साथ ही इन केंद्रों पर 31 मार्च की परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों को बहल स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Bank Rules: आपका भी है इन बैंकों में खाता तो अप्रैल से नियमों में हो रहा बदलाव, जल्दी करें
Bank Holidays: 1 से 5 अप्रैल तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें अपने जरूरी काम