Hisar  Ravinder Saini Murder Case: हरियाणा के हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार (16 जुलाई) की रात मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश जेजेपी नेता रविंद्र सैनी के मर्डर में शामिल थे. 


हरियाणा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी हिसार के उमरा रोड पर देर रात आने वाले हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठ गई. जैसे ही शूटर वहां पर आए पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन शूटर हथियारों से लैस थे. 


जेजेपी नेता की हत्या में शामिल थे तीनों बदमाश


हिसार पुलिस की गश्त को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुसिल ने भी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई कि घायल हुए तीनों बदमाश जेजेपी नेता रविंद्र सैनी के मर्डर में शामिल थे. 


हरियाणा पुलिस ने तीनों बदमाशों की पहचान कर ली है. इनकी पहचान सचिन उर्फ मंगतू निवासी जींद, योगेश उर्फ सूखा निवासी रोहतक और विकास उर्फ काशी भिवानी के पंजोखरा का रहने वाला है.


रविंद्र सैनी मर्डर केस में अब तक पांच गिरफ्तार 


अभी तक हरियाणा पुलिस जेजेपी नेता मर्डर के मामले में मास्टरमाइंड विकास उर्फ विक्की समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि हरियाणा के हिसार में 10 जुलाई को जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त उनको बदमाशों द्वारा गोली मारी उस समय वे अपने हीरो शोरूम के बाहर खड़े थे. हत्यारे जेजेपी नेता रविंद्र सैनी को गोली मारकर वहां से फरार हो गए. हत्यारों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई थी. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट) 


Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP का कैसा रहेगा प्रदर्शन? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले ही कर दिया ये दावा