हरियाणा में कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को राज्य कांग्रेस इकाई की अध्यक्ष पद से हटा दिया है. वहीं इस बात को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. अनिल विज ने ट्वीट करके लिखा- लड़की हूं लड़ सकती हूं का उत्तर प्रदेश में नारा देने वाली कांग्रेस हरियाणा में कुमारी शैलजा को बर्दाश्त नहीं कर सके और बेरुखी के साथ उनको उनके पद से हटा दिया गया. यह है कांग्रेस का असली चेहरा कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान को दर्शाता है. कांग्रेस कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने अपने सभी चुनावी अभियान लड़की हूं लड़ सकती हूं के तहत किए हैं. अब कुमरी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने पर कांग्रेस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेहद करीबी वफादार उदय भान को शैलजा की जगह हरियाणा में पार्टी की कमान दी है. उदयभान को कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की कमान दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा को साल 2019 में राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
https://twitter.com/anilvijminister/status/1519872370546143232?s=20&t=eIrnbStEagGj-V868KxtYg
Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, 580 नए मामले आए सामने
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वफादार उदय भान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने भान के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं जिनमें, श्रुति चौधरी, पूर्व सांसद और पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी की बेटी राम किशन गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज और सुरेश गुप्ता का नाम शामिल है. उदयभान सिंह राज्य के एक वरिष्ठ अनुसूचित जाति के नेता हैं, हरियाणा में कांग्रेस में परिवर्तन की लंबे समय से मांग हो रही थी.