Haryana Home Minister Anil Vij Road Accident: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) शनिवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. गृहमंत्री अनिल विज का काफिला कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) पर जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक की टक्कर लगने के बाद काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी बेकाबू हो गई और आगे चल रही मंत्री विज की गाड़ी से टकरा गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई. आज की घटना बहादुरगढ़ शहर के पास हुई. 19 दिसंबर को भी इसी जगह पर उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. तीन सप्ताह में गृहमंत्री की कार के साथ दूसरी घटना है.


गृहमंत्री की कार का फिर हुआ एक्सीडेंट


गृहमंत्री अनिल विज विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट से दोनों मौकों पर गुरुग्राम जा रहे थे. दिसंबर की घटना के बाद आधिकारिक रूप से नई वॉल्वो कार दी गई थी. उन्होंने कहा कि शनिवार की घटना उस समय हुई जब कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर रुके थे. इस दौरान सड़क हादसा हो गया. 


सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अनिल विज


गृहमंत्री ने फोन पर पीटीआई को बताया, "मैं कार में बैठा था. अचानक एक ट्रक ने मेरे काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी. मेरी कार 10 फीट की दूरी पर थी. टक्कर लगने के बाद काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी मेरी कार से भिड़ गई. हादसे में कार को नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई." मंत्री अनिल विज भी बाल- बाल बच गए. सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. कुछ देर बाद मंत्री अनिल विज गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए. 


Delhi News: मेडिकल अपॉइंटमेंट के नाम पर ठगी गैंग का खुलासा, साइबर पुलिस ने कोलकाता से 1 आरोपी को दबोचा