Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'अडानिया बीमारी' से ग्रसित बताया है. विज ने राहुल गांधी के लंदन दौरे के दौरान दिए गए बयान पर भी अपनी आपत्ति जताई और कहा कि देशभक्त भारतवासियों को राहुल गांधी और उनकी पार्टी का बहिष्कार कर देना चाहिए. विज ने कहा कि राहुल गांधी को भारतवासियों से माफी मांगनी चाहिए.


'कांग्रेस पार्टी का करें बहिष्कार'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी द्वारा लंदन दौरे पर दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र का अपमान करने के बाद देश से माफी न मांगने पर सभी देशभक्त भारतवासियों को राहुल गांधी और उसकी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए. विज ने देशवासियों को सीधे तौर पर कह दिया कि उनके सभी कार्यक्रमों के साथ व्यापारिक व निजी संबंध भी तोड़ देने चाहिए. विज ने कहा कि राहुल गांधी की 'लैब' रिपोर्ट आ चुकी है और इन्हें 'अडानिया बीमारी हो गई है. जिसकी वजह से वो सुबह से शाम तक अडानी- अडानी करते रहते है. विज ने कहा इस तरीके की मिथ्य बातों का जवाब देने की कोई आवश्यकता नहीं होती.


Kotkapura Firing Case: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर की जमानत याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, कल आएगा फैसला


विज ने पहले भी राहुल पर साधा था निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कैंब्रिज में दिए गए बयान को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने पहले भी उनपर निशाना साधा था. विज ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों को अपना हुकुम मानती है.  इस वजह से राहुल गांधी वहां जाकर रोना रो रहे है. उन्होंने राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए बयान को लेकर कहा था कि देश के बाहर इस तरह की कोई बात नहीं कहनी चाहिए, जिससे देश की छवि खराब हो. विज ने कहा था कि कांग्रेस को लगता है भारत केवल दिल्ली ही है. इसलिए उन्होंने कभी भी अपने शासनकाल के दौरान पूर्वोत्तर की तरफ ध्यान नहीं दिया.