Haryana News: हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज पुलिस की छवि से नहीं हैं खुश, कहा- नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाएं लगाम
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद में पुलिस विभाग के साथ एक अहम बैठक की. अनिल विज ने पुलिस को अपनी छवि सुधारने का निर्देश दिया और क्षेत्र में हो रहीं नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने को कहा.
![Haryana News: हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज पुलिस की छवि से नहीं हैं खुश, कहा- नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाएं लगाम Haryana Home Minister Anil Vij is not happy with police image He Is Said improvement of credibility Haryana News: हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज पुलिस की छवि से नहीं हैं खुश, कहा- नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाएं लगाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/af4c0f7807062959d76fbd63c4cac4b0_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद में क्राइम को लेकर एक अहम बैठक की. इस बैठक में अनिल विज ने पुलिस को छवि सुधारने के लिए कहा और कहा पुलिस की छवि से जनता भी खुश रहे. अनिल विज ने कहा कि पुलिस की छवि और विश्वसनीयता में सुधार की आवश्यकता है, इसके साथ ही गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा. वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को केस निपटारे को लेकर टारगेट दिया.
फरीदाबद में हुई इस बैठक में राज्य में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर चर्चा हुई है. गृह मंत्री ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के दस दिन बाद कार्रवाई नहीं हुई तो एसएचओ को पूरे मामले का स्पष्टीकरण देना होगा. इसके साथ ही घटना से जुड़े मामले को लेकर 15 दिन बाद एसीपी, और फिर अन्य सीनियर अधिकारियों से भी स्पीष्टकरण मांगा जाएगा. इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें एफआईआर के बारे में खुद जानकारी हो सकेगी.
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं पर भी सरकार कड़ी नकेल कस रही है. ऐसे लोगों की संपत्ति तक जब्त की जा रही है और अवैध कब्जों को भी ध्वस्त किया जा रहा है. आरोपियों द्वारा नशा बेचकर बनाई गई संपत्ति पर सरकार बुलडोजर चलाएगी. हरियाणा सरकार ने ऐसे अपराधियों पर एक्शन लेने के लिए अभियान तेज से शुरू कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)