Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने हिजाब को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'जिन पुरुषों का महिलाओं को देखकर मन मचलता था उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया. आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी परंतु सजा महिलाओं को दी गई उनको सिर से लेकर पांव तक ढक दिया. यह सरासर नाइंसाफी है. पुरुष अपना मन मजबूत करें और महिलाओं को हिजाब (Hijab) से मुक्ति दें.


 






हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुछ देर पहले किया ट्वीट


बता दें कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए हिजाब बैन के खिलाफ अपील करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया. हालांकि बेंच के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता  इस मामले को अब मुख्य न्यायाधीश के पास भेज रहे हैं और वे अब इसमें उचित बेंच का गठन करेंगे. कोर्ट के फैसले से कुछ समय पहले ही अनिल विज ने यह ट्वीट किया.


कर्नाटक सरकार ने हिजाब पर लगाया था प्रतिबंध


कर्नाटक सरकार ने फरवरी 2022 में एक आदेश जारी कर कहा था कि स्कूलों में कोई भी ऐसे कपड़े पहन कर नहीं आ सकता जिससे स्कूल-कॉलेजों में व्यवस्था बिगड़े. सरकार के इस फैसले को उडुपी की सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी की कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और कक्षाओं में हिजाब पहनकर आने की अनुमति मांगी थी. कर्नाटक हाई कोर्ट ने 15 मार्च को उनकी याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि हिजाब इस्लाम धर्म में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है. हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.


ओवैसी के बयान पर भी दी थी विवादित प्रतिक्रिया


बता दें कि अनिल विज अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरों में बने हुए है इससे पहले उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. ओवैसी ने कहा था कि देश में मुसलमानों की संख्या लगातार गिर रही है. इस पर विज ने कहा था कि यदि आबादी गिर रही है तो अच्छा है, लेकिन इसे और गिराओ और इसे हम दो हमारे दो तक लेकर आओ.


यह भी पढ़ें:


Delhi Weather Update: दिल्ली में 66 साल बाद अक्टूबर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जानिए- कब हुई कितनी बारिश