Haryana: गृहमंत्री अनिल विज बोले- अगर ऐसा है तो छोड़ दूंगा गृह सहित सारे विभाग, जानें पूरा मामला
शहरी स्थानीय निकायों के विभाग से हटाये जाने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.
Minister Anil Vij Offer Resignation: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की. दरअसल उन्हें बुधवार को शहरी स्थानीय निकायों के विभाग से हटा दिया गया और यह बताया गया कि उन्हें गृह विभाग भी खोना पड़ सकता है. इसी को लेकर मंत्री विज ने इस्तीफा देने का इरादा कर लिया.
'6 बार के विधायक हैं विज'
अपनी बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मंत्री अनिल विज ने बुधवार को हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि उनके पद छोड़ने की पेशकश तब हुई जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें गृह विभाग से भी हटाने का इरादा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैंने मंगलवार को सीएम से कहा कि पिछले दो साल से मुझे गृह विभाग से बेदखल करने का अभियान चलाया जा रहा है. मुझे गृह विभाग से ही क्यों हटाया जाए? मैं अपने सभी विभागों को छोड़ने को तैयार हूं. बता दें कि अनिल विज 6 बार के विधायक हैं.
'सभी विभागों को छोड़ने को हूं तैयार'
गृह मंत्रालय से हटाए जाने की संभावना से नाराज मंत्री ने कहा कि उन्होंने पद छोड़ने की पेशकश का एक पत्र भी तैयार किया है. विज ने कहा कि उन्हें शुरू में सीएम ने कहा था कि उन्हें नव-नियुक्त मंत्री कमल गुप्ता को आवंटित करने के लिए एक विभाग छोड़ना होगा. लेकिन फिर, सीएम ने मुझसे कहा कि वह अपने लिए गृह विभाग का प्रभार भी चाहते हैं, इसलिए, मैंने सीएम से कहा कि मैं सभी विभागों का प्रभार छोड़ने के लिए तैयार हूं और इसे राज्यपाल को लिखित रूप में दूंगा.
'हमेशा भाजपा कार्यकर्ता रहूंगा'
फिलहाल बुधवार की स्थिति के अनुसार, विज के पास गृह, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, आयुष, तकनीकी शिक्षा व विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग हैं. मंत्री ने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहने वाले नहीं हैं और एक विधायक के रूप में लोगों के लिए काम करने में उन्हें खुशी होगी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं इन मुद्दों पर बिल्कुल स्पष्ट हूं. मैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा. मेरे लिए मंत्री पद, विभाग, सुविधाएं और विशेषाधिकार मायने नहीं रखते. मैंने सीएम से कहा है कि मैं अपने सभी विभागों को छोड़ने को तैयार हूं.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: नए साल पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का आंगनवाड़ी वर्कर्स को तोहफा, मिलेंगे कई फायदे
Haryana Cabinet Expansion: कमल गुप्ता और देवेंद्र सिंह बबली के बीच विभागों का बंटवारा, देखिए लिस्ट