Haryana: अब सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे मोटे पेट वाले पुलिसकर्मी, गृह मंत्री विज ने जारी किया ये आदेश
New Order for Haryana Police: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भारी वजन और मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों के लिए एक खास आदेश जारी किया है. अब ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा जाएगा.
Haryana News: हरियाणा की सड़कों पर अब मोटी तोंद वाले पुलिसवाले दिखाई नहीं देंगे. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ये कड़ा आदेश जारी किया है. विज के आदेश के अनुसार अब मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाएगा.
विज ने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बारे में लिखित निर्देश दिए है. गृह मंत्री विज के आदेश के अनुसार जिन पुलिसवालों का वजन बढ़ गया है और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाएगा.
कई पुलिसकर्मियो की निकली तोंद
गृह मंत्री अनिल विज के आदेश में कहा गया है कि अक्सर यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है वो और अधिक बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से वो पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी नहीं कर पा रहे है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को फिट किया जाना जरूरी है.
योग से कम करना होगा वजन
गृह मंत्री के आदेश के अनुसार उन्होंने लिखा है कि मैं चाहूंगा कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी फिटनेस बनाए रखने रखे. जिन पुलिसवालों का वजन ज्यादा बढ़ गया है उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए, जब तक वो वो ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते उनसे योग करवाया जाए. ताकि पुलिसकर्मियों को फिट कर राज्य को अपराधमुक्त किया जा सके.
योगा ट्रेनर की भी होगी व्यवस्था
पुलिसकर्मियों का वजन और पेट कम करवाने के लिए पुलिस लाइन में योगा ट्रेनर और फार्मासिस्ट भी मौजूद रहेंगे. इन पुलिसकर्मियों की रोजाना की एक्टिविटी भी दर्ज की जाएगी. बाकायदा इसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेजी जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2022 में हरियाणा पुलिस के डीजीपी की तरफ से भी इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के परिजनों की सरकार से अपील, 'कानून के खिलाफ है तो...'