Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में BJP की जीत को अनिल विज ने बताया 'मोदी फैक्टर', बोले- ये नीतियों की जीत
Election Result 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में BJP ने बड़ी जीत दर्ज की. जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि 3 राज्यों में जीत दिलाकर लोगों ने PM मोदी की नीतियों की स्वीकारोक्ति पर मोहर लगाई है.
Haryana News: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिसको लेकर तमाम बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तीन राज्यों में जीत को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तीन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की भारी भरकम जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की जीत है.
‘जीत को मोदी फैक्टर कहा जाएगा’
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के चुनावी नतीजों को लेकर अंबाला में जश्न मनाया गया. गृह मंत्री अनिल विज तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को मोदी फैक्टर बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को तीन राज्यों में जीत दिलाकर लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों की स्वीकारोक्ति पर मुहर लगाई है. विज ने कहा कि ये केवल तीन प्रदेशों की नहीं बल्कि पूरे देश की बात है.
तीन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की भारी भरकम जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की जीत है
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 3, 2023
देश की जनता पीएम मोदी की नीतियों को स्वीकार कर रही है. इस जीत में तो सबका मिला-जुला प्रयास है लेकिन रहनुमाई प्रधानमंत्री मोदी कर रहे है. इसलिए इस जीत को मोदी फैक्टर कहा जाएगा. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत ने सिद्ध कर दिया कि पीएम मोदी देश को सही रास्ते पर लेकर जा रहे हैं.
‘अंबाला विधायक ने डांस कर मनाया जश्न’
अंबाला विधायक असीम गोयल खुद ने बीजेपी की जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रत्येक भारतीय की चिंता की है. तीनों राज्यों की जनता ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नीतियों पर मुहर लगाई है. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने दावा किया कि हरियाणा में भी बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की आई प्रतिक्रिया
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों के लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी को माना है और राहुल गांधी व कांग्रेस की गारंटी को खारिज कर दिया है. 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तीसरी तीसरी बार मुख्यमंत्री आवास में दिवाली मनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Punjab: 'पंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में AAP जीतेगी 13 सीटें', गुरदासपुर में बोले केजरीवाल
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin