Gurmeet Ram Rahim Controversy: हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ दिनों में आदमपुर उपचुनाव (Adampur By-Election) के साथ-साथ पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रचार-प्रसार जारी है. वहीं चुनावों के प्रचार के बीच एक नाम को लेकर जहां राजनीति गर्म है, तो वहीं वह शख्स खुद भी सुर्खियों में बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं, डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की. इन दिनों 40 दिन के पैरोल पर निकले गुरमीत राम रहीम के नाम पर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है.


यहां तक कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर गृह मंत्री अनिल विज तक गुरमीत राम रहीम पर बात करते दिख रहे हैं. इसकी कई वजहें भी हैं. दरअसल आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव के समय पैरोल पर निकला गुरमीत राम रहीम इन दिनों ऑनलाइन सत्संग, गाना रिलीज करने के साथ-साथ कई कामों में व्यस्त है. इस बीच बीजेपी के कई नेताओं ने गुरमीत राम रहीम से मुलाकात की है.


ये भी पढ़ें- Sonipat Acid Attack: शादी से किया इनकार तो नाराज युवती ने फेंका तेजाब, युवक अस्पताल में भर्ती


सीएम खट्टर दे चुके हैं गुरमीत राम रहीम पर सफाई
इसकी वजह से हरियाणा की बीजेपी सरकार पर विपक्षी दल गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिलाने के साथ कई आरोप लगा रही है. इन मामलों पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि राम रहीम नियम के तहत पैरोल पर जेल से बाहर है. अब जेल मैन्युअल में देखना होगा कि वह गाना गा सकता है या नहीं. मुझे फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा था कि गुरमीत राम रहीम के पैरोल के फैसले से उनकी सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.


यूपी के बागपत आश्रम में ठहरा हुआ है राम रहीम
आपको बता दें कि हाल ही में जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा गुरमीत राम रहीम के सत्संग में हाजिरी लगाने पहुंच चुके हैं. इससे पहले सत्संग में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और नलवा के विधायक रणबीर गंगवा भी सत्संग में पहुंच चुके हैं. गौरलतब है कि गुरमीत राम रहीम यूपी के बागपत आश्रम में ठहरा हुआ है. राम रहीम ने दिवाली के दिन अपना एक नया वीडियो निकाला है. 3.52 मिनट का यह वीडियो गाना काफी चर्चा में बना हुआ है.