राहुल गांधी के 'पनौती मोदी' वाले बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार, बोले- 'जिस दिन से वह...'
Anil Vin Attacks On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था का पीएम का मतलब पनौती मोदी है. इस पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है.
Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil vij) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'पनौती मोदी' वाले बयान को लेकर बुधवार को हमला बोला. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता खुद ही अपनी पार्टी के लिए 'पनौती' हैं. प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विज ने आरोप लगाया कि गांधी हताशा की चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं.
अनिल विज ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत की हार पर कहा, ‘‘यह एक खेल है, इसमें हार या जीत एक पक्ष की होती है. इसे खेल भावना से लेना चाहिए.’’ अंबाला में संवाददाताओं से विज ने कहा, ‘‘खुद राहुल गांधी कांग्रेस के लिए पनौती हैं. जिस दिन से वह कांग्रेस का चेहरा बनकर उभरे हैं, उसी दिन से पार्टी डूबती जा रही है.’’
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था, ‘‘पीएम का मतलब पनौती मोदी है.’’ उन्होंने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति देश की टीम के लिए दुर्भाग्य लेकर आई और वह मैच हार गई.
रविशंकर प्रसाद ने की माफी की मांग
इससे पहले बीजेपी ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी को गाली देने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने की मांग की. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हार की हताशा में राहुल गांधी इतने परेशान हो गए हैं कि अब प्रधानमंत्री मोदी को गाली दे रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी खिलाड़ियों के पास जाकर उनकी मदद करते हैं, स्नेह करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं. आज भारत के खिलाड़ी एशियाड में, ओलंपिक में, पैरा ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ठीक है, हार-जीत होती रहती है, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग पहले उनके समर्थक करें और फिर राहुल गांधी स्वयं भी अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करते हैं, यह निंदनीय है."
ये भी पढ़ें- Monu Manesar News: मोनू मानेसर की न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ी, अब 30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई