Haryana Spurious Liquor: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि वह राज्य में अवैध और नकली शराब के सेवन से हुई मौत की संख्या से संबंधित आंकड़े की जांच कराएंगे. विधानसभा में मंत्री की ओर से पेश किये गये आंकड़े को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अभय चौटाला के सवाल उठाने पर उन्होंने यह बात कही. हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत पर विज ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में वर्ष 2016 से 2022 के बीच अवैध और नकली शराब के कारण कुल 36 लोगों की मौत हुई.
चौटाला और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की ओर से अवैध और नकली शराब के मुद्दे पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मंत्री जवाब दे रहे थे. विज ने सदन को सूचित किया कि नकली और अवैध शराब के सेवन से इस साल नवंबर में सोनीपत में तीन और पानीपत में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2016 में दो और 2020 में राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 30 लोगों की मौत हुई. इस प्रकार, राज्य में 2016 से 2022 तक अब तक कुल 36 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
अवैध शराब के कारण 47 लोगों की हुई मौत- चौटाला
मंत्री के जवाब पर इनेलो विधायक चौटाला ने उनसे पूछा कि सदन में दी गई जानकारी क्या तथ्यों पर आधारित है. चौटाला ने इशारा किया कि नकली शराब के कारण देश में होने वाली मौत के संबंध में पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में लोकसभा में इस साल जुलाई में कहा गया था कि इसके कारण हरियाणा में 479 लोगों की मौत हुई है. विधायक ने विज से कहा कि वह सदन को सूचना देने से पहले संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच कराएं. चौटाला ने आगे कहा कि अकेले लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के कारण 47 लोगों की मौत हो गई थी. इस पर विज ने कहा कि उनकी ओर से पेश और चौटाला की ओर से दिये गये आंकड़े में काफी अंतर है, इसलिए वह इस मामले की जांच कराएंगे। मंत्री ने कहा कि वह विधायक को भी इसकी जानकारी देंगे.