PM Modi Bilawal Bhutto Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो द्वारा की गई टिपप्णी के बाद शनिवार को अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद कई जगहों पर बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता ने बिलावल के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं इसी क्रम में कई नेतओं के बयान भी सामने आए हैं और इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है.


पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा- अनिल विज


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. पाकिस्तान में आज जो बुरे हालात हैं, जो आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है, अगर उस देश का कोई मंत्री ऐसी बात कहता है तो स्वाभाविक है कि उनका संतुलन बिगड़ चुका है. 


इसके अलावा बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कहा गया, "एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान है, जिसने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उपहास और अपमान का सामना किया है."


पाकिस्तान में आतंकवाद देश की नीति का हिस्सा 


वहीं इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो की न्यूयॉर्क में की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी कुंठा अपने देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को देश की नीति का एक हिस्सा बना दिया है. पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन का एक शहीद के रूप में महिमामंडन करता है.


Haryana News: हरियाणा के करनाल में 9 साल की बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, चेहरा नोंचने के बाद काटा कान