Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने  एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि कांग्रेस हमेशा चर्चा करने से बचती है. कांग्रेस चर्चा ना करके सिर्फ शोर मचाती है क्योंकि चर्चा करने के लिए ज्ञान होना चाहिए कांग्रेस के पास ना तो ज्ञान है और ना ही जानकारी. विज ने  कहा कि कांग्रेस पर ‘थोथा चना बाजे घना’ की कहावत सही चरितार्थ होती है. 


भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
गृह मंत्री अनिल विज ने  कांग्रेस पर एयर कंडीशन कमरों में राजनीति करने का आरोप लगाया है. विज ने कहा कांग्रेस नेताओं के बस का नहीं है सड़कों पर राजनीति करना. वही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि यात्रा निकालने से क्या असर हुआ, पता ही नहीं लगा कौन आया और कौन गया. लोकनायक जयप्रकाश के समय में जब यात्राएं निकलती थी तो देश हिल जाता था. भारत जोड़ो यात्रा से तो अब तक कुछ नहीं हुआ. 


कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर भी बोले विज
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अलावा विज ने कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए हरियाणा के कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा विज ने कहा कि दूसरों से हाथ मिलाने से पहले अपने हाथ तो मिला लो, पहले कुमारी शैलजा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी और रणदीप सूरजेवाला तो हाथ मिला लें, कांग्रेस के खुद के नेताओं के साथ मिले नहीं है दूसरों से क्या हाथ मिलाएंगे. 


अडानी मामले पर भी बोले विज
अडानी मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस कमेटी बनाए जाने जांच करने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा फैसले चर्चा होने के बाद होते है, पहले कांग्रेस इसको लेकर चर्चा करें फिर देखें क्या नतीजा निकलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चर्चा तो करती नहीं है बस शोर मचाती है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: राम रहीम को मिली बड़ी राहत, SGPC ने वापस ली परौल रद्द करने वाली याचिका