Haryana Politics: ‘महा घोटाले की बाप पार्टी AAP के नेता.. गृह मंत्री अनिल विज ने CM अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
Ambala News: गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरा है.
Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महा घोटाले की बाप पार्टी 'AAP' के नेता अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या घोटाले किए हैं. केंद्र सरकार अब एक भी घोटालेबाज को छोड़ने वाली नहीं है. अब AAP ने जो-जो घोटाले कर रखे है वो खुद ही बात दो, घोटालों की लिस्ट दे दो, जिससे AAPका भी टाइम बचेगा, हमारा भी टाइम बचेगा.
#WATCH | Haryana Home Minister Anil Vij says, "Maha Ghotaala Ki Baap' party AAP's leader Arvind Kejriwal knows what scams he has done... He should himself give the list of the scams they have done. This will save time for both..." pic.twitter.com/pDunxMPwfE
— ANI (@ANI) October 7, 2023 [/tw]
संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर AAP को घेरा
आपको बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज का ये बयान ऐसे समय में आया है जब AAP से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. ईडी ने बीते बुधवार को संजय सिंह को हिरासत में ले लिया था. संजय सिंह मनीष सिसोदिया के बाद गिरफ्तार किए गए AAP के दूसरे बड़े नेता हैं. संजय सिंह को अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है. अनिल विज ने उन नेताओं पर सवाल खड़े किए है जिजो लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगाते है कि AAP नेताओं को जबरदस्ती पकड़ा जा रहा है.
जातिगत जनगणना पर भी बोले विज
जातिगत जनगणना को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना देश को अलग-अलग टुकड़ो में बांटने की बजाय देश को एकजुट करने का एक उचित प्रयास है. 70 साल बाद हमें भारतीय होकर जीना चाहिए. हम सब एक हैं, हम सब भारतीय हैं. जातिगत जनगणना की प्रमाणिकता क्या है? इसका मतलब ये हुआ कि सरकार के हाथ में रजिस्टर आ गया कि जिसको चाहे उस जाति में डाल दे. क्या जनगणना में आने के बाद ही लोगों को लाभ मिलेगा? ये सब चुनावी खेल है पहले भी मंडल आयोग हुआ था.
यह भी पढ़ें: SYL Controversy: प्रताप सिंह बाजवा ने SYL मुद्दे को लेकर AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात