Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे आजकल जिस भी प्रदेश में जा रहे हैं, अच्छा मॉडल पेश कर रहे हैं. विज ने कहा कि केजरीवाल चुनावी राज्यों में जाकर कह रहे हैं अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वो उन राज्यों में दिल्ली मॉडल पेश करेंगे.
विज ने कहा कि दिल्ली के 4 मंत्री जेल में तो उन राज्यों में फिर कितने मंत्री जेल में होंगे, क्योंकि दिल्ली का मॉडल तो यही है कि जेल के अंदर से ही सरकार चलाओ. दरअसल, आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी को नोटिस मिला तो इसको लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों की तरफ से कहा भी गया कि वे गिरफ्तार हो भी जाए तो दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. अनिल विज ने आप विधायकों के इसी बयान को लेकर तंज कसा है.
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा को लेकर भी उन्हें घेरा है. विज ने कहा कि जब भी चुनाव आते तो कुछ लोग जनेऊ खरीद लेते हैं और जगह-जगह मंदिरों में जाते हैं. इससे उन्हें तो कोई एतराज नहीं है, लेकिन लोग दिखावे के लिए भगवान के मंदिरों में जाते हैं, जो ठीक नहीं लगता है.
'प्रदूषण पर राजनीति नहीं होनी चाहिए'
इसके अलावा प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर भी गृह मंत्री अनिल विज ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. बता दें कि प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.