Haryana Politics: 'ये सब पहले इकठ्ठे तो हो जाएं...' कांग्रेस के सरकार बनाने वाले दावे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का तंज
Anil Vij News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के सरकार बनाने वाले दावे पर तंज किया है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ये सब पहले इकठ्ठे तो हो जाएं.
Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस (Congress) के सरकार बनाने वाले दावे पर तंज कसा है. हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा कि ये सब पहले इकठ्ठे तो हो जाएं. एक दिन कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा (Kumari Selja) रैली निकालती हैं तो दूसरे दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) रैली निकालते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली में कुमारी शैलजा नहीं जातीं.
गृह मंत्री अनिल विज ने आगे कहा कि कुमारी शैलजा की रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं जाते. भूपेंद्र सिंह हुड्डा एलान करते हैं कि हम ये लागू करेंगे. कुमारी शैलजा कहती हैं कि ये अभी तय नहीं हुआ है. हरियाणा के गृह मंत्री ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या (कांग्रेस) ये हमारे साथ लड़ सकते हैं. ये नहीं लड़ सकते. ये सारी बातें गृह मंत्री अनील विज ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने से पहले कही.
#WATCH | Haryana Home Minister Anil Vij says, "One day Selja Kumari takes out a rally and the next day Bhupinder Hooda takes out a rally. Selja does not go to Bhupinder Hooda's rally and Bhupinder Hooda does not go to Selja's rally. Bhupinder Hooda announces that we will… pic.twitter.com/PMwUElpsGt
— ANI (@ANI) February 17, 2024
पीएम ने हर राज्य में एम्स स्थापित करने का एलान किया- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर राज्य में एम्स स्थापित करने का एलान किया है. इसी क्रम में हरियाणा के रेवाड़ी में 22वां एम्स स्थापित किया जाएगा. पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी है. प्रदेश में हेल्थ फैसिलिटीज के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. प्रदेश में हेल्थ फैसिलिटीज के विस्तार पहले नहीं किया गया, लेकिन अब हमारी सरकार आने के बाद प्रदेश में हेल्थ फैसिलिटीज के विस्तार का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी, जानें- कब तक बंद रहेंगी सेवाएं?