Covid Positive Anil Vij: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए लिखा है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा- मैंने आज कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किया है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं. वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं और इस बीच खुद को आइसोलेट करें.


इससे पहले अनिल विज पहली बार 5 दिसंबर 2020 को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया था. इसके बाद उन्हें 30 दिसंबर, 2020 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और कई दिनों से अंबाला में अपने निजी आवास पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.


Sangrur Lok Sabha By-Election: पंजाब में सत्ता पाने के बाद AAP का पहला बड़ा चुनावी मुकाबला, कानून-व्यवस्था के सहारे विपक्ष मैदान में


अगस्त 2021 में जब गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर गिरा था तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अनिल विज उस समय अस्पताल में  वह चिकित्सा विशेषज्ञों के नेतृत्व में डॉक्टरों की देखरेख में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में रहे. इस समय हरियाणा में कोविड-19 पॉजिटिव रेट फिर से बढ़ने लगा है. 20 जून को हरियाणा में कोविड का पॉजिटिव रेट 7 प्रतिशत से भी उपर रहा था. जबकि 21 जून को यह 5.66 प्रतिशत था, 21 जून की शाम को हरियाणा में कुल कोरोना के एक्टिव केस 3,034 थे.


Haryana News: पानीपत से लखनऊ, दिल्ली, पंजाब जाने वाले बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द चलेंगी नई बसें