Haryana Home minister News: गब्बर के नाम से चर्चित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को हिसार जिले के दौरे पर है. गृह मंत्री आज हिसार जिले की कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल होंगे और लोगों की शिकायतें सुनेंगे. अनिल विज पहली बार हिसार की जिले की कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा ले रहे है.


कष्ट निवारण समिति की बैठक में गृह मंत्री के सामने 14 शिकायतें रखी जाएगी. जिसमें से 4 शिकायतें तो पुलिस विभाग की है तो 3 शिकायतें हिसार निगमायुक्त की है. इसके अलावा इन 14 शिकायतों में बिजली और कृषि विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, एचएसवीपी और एसडीएम हांसी के खिलाफ भी शिकायतें उनके सामने रखी जाएंगी. इन 14 शिकायतों में से 2 शिकायतें तो ऐसी है जो पिछले लगभग साढ़े तीन साल से अटकी हुई जो पुलिस के खिलाफ ही है.


इनमें से एक शिकायत तो किरोड़ी गांव की महिला भतेरी की है जिसकी 2 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल को जहरीली स्प्रे से खराब कर दिया था. जिसमें 6 लोगों के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं दूसरी शिकायत दि हिसार स्कोलर हाऊस बिल्डिंग सोसाइटी के लोगों की है. जिन्होंने सोसाइटी की प्रधान कपिला देवी के विरुद्ध 13 अप्रैल 2017 को एफआईआर दर्ज करवाई थी. लेकिन अभी तक उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई.


अलर्ट मोड पर हैं जिले के अधिकारी
इन शिकायतों की वजह से जिले के अधिकारियों में गृह मंत्री अनिल विज का खौफ बैठा हुआ है कि कही उनकी क्लास ना लगा दी जाए. यहीं नहीं जब से गब्बर यानि गृह मंत्री अनिल विज के आने की सूचना अधिकारियों को मिली है तभी से हिसार जिले के अधिकारी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे है. गृह मंत्री अनिल विज का खौफ इतना है कि शहर के लघु सचिवालय के पास ग्रीन बेल्ट तक की सफाई करवाई गई है. डीसी ऑफिस के पास भी साफ सफाई करवाई गई है. इन सबके अलावा स्वास्थ विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल को संवारने में लगे हुए है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में खालिस्तान जिंदाबाद के लिखे गए नारे, ब्राह्मणों को पंजाब-हरियाणा छोड़ने की मिली धमकी