Haryana News: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भारी बारिश के कारण उफनाई टांगरी नदी के पानी को अंबाला शहर में घुसने से रोकने के लिये नदी के किनारे पक्का तटबंध बनाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है. अनिल विज ने रविवार को लिखे पत्र में कहा कि, उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनों तरफ के तटबंध को ‘स्टोन पिंचिंग’ से मजबूत करने की मांग की, ताकि ज्यादा पानी आने से लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से नदी तल से मिट्टी निकालकर उसे गहरा करने का भी आग्रह किया.
अनिल विज ने कहा कि हाल की भारी बारिश के दौरान टांगरी नदी में ज्यादा पानी आ गया, जिससे नदी का एक किनारा उफान पर आ गया. अनिल विज ने पानी के तेज बहाव के कारण कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में हुए नुकसान का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि इस साल दो बार बाढ़ आने के कारण टांगरी नदी के किनारे बसी कॉलोनियों में लोगों को काफी नुकसान हुआ है. बता दें कि, टांगरी नदी के तटबंध पर बसी कॉलोनियों में बाढ़ का पानी आ जाता है. इसकी वजह से बहुत जानमाल का नुकसान होता है.
गृहमंत्री ने कहा फिर से शुरू हो माइनिंग
गृहमंत्री ने पत्र में कहा है कि पहले टांगरी नदी में माइनिंग होती थी, लेकिन पिछले 15-16 सालों से माइनिंग बंद होने के कारण इस नदी में मिट्टी का लेवल बहुत बढ़ गया हैं. रेलवे लाइन के निकट नदी की गहराई महज चार फीट ही रह गई है. बाढ़ का पानी रेलवे लाइन को छूने की वजह से इस साल अंबाला-सहारनपुर लाइन पर भी रेलमार्ग बाधित हुआ. गृहमंत्री ने पत्र में महेशनगर ड्रेन को भी नगर परिषद क्षेत्र में पक्का करने का आग्रह किया है. हालांकि, ड्रेन के दोनों सिरों पर कंक्रीट का नाला बना हुआ है, मगर बेहतर पानी निकासी के लिए नगर परिषद क्षेत्र में भी इसे कंक्रीट का बनाने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana: रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री विज का सख्त एक्शन, DSP को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला