(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: हरियाणा में धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने परोसी चाय, गृहमंत्री अनिल विज ने दिया निलंबन का आदेश
Kaithal News: कैथल जिले में धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में चाय परोसने का वीडियो देखने के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया.
Haryana News: अपराधियों के साथ पुलिसकर्मियों की सांठ-गांठ के आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन अब एक ऐसा ही मामला सामने आया हरियाणा के कैथल (Kaithal) जिले से. जहां आरोपी को बाकायदा थाने में बैठाकर चाय पिलाई गई. अब चाय पिलाने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने आरोपी को चाय परोसने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) करने का आदेश दिया है.
धोखाधड़ी के आरोपी को थाने में पुलिसकर्मियों ने परोसी चाय
मामला कैथल जिले का है. जहां एक व्यक्ति पर महिला से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) करने का आरोप है. पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने की बजाय उसे थाने में बैठाकर चाय पिला रहे थे और आरोपी खुलेआम घूम रहा था. पीड़ित महिला के शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. तो महिला शिकायतकर्ता गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंची और उसने मंत्री को धोखाधड़ी के एक आरोपी को थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा चाय (Tea) परोसने का वीडियो दिखाया. जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने कैथल एसपी को फोन किया और कहा थाने में आरोपी को चाय दी जा रही है और आप कह रहे हैं कि आरोपी नहीं मिल रहा है. अपराधी थाने में बैठे हैं, दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करें.
विज की फटकार के बाद एक घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
इसपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें मामले को लेकर कुछ तर्क दिए लेकिन विज पुलिस अधीक्षक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा, "क्या मैं थाने को बंद करवा दूं? यह कैसे हो सकता है, एसपी साहब? क्या राज्य में गुंडे शासन करेंगे? मैं तत्काल कार्रवाई चाहता हूं. विज की फटकार के एक घंटे के भीतर हरियाणा पुलिस के डीजीपी पी.के. अग्रवाल (DGP P.K. Aggarwal) ने उन्हें बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अबतक 10 लोग गिरफ्तार