Haryana Judiciary Main Exam: HPSC ने बदली हरियाणा सिविल जज मुख्य परीक्षा की तारीखें, यहां देखें नया परीक्षा शेड्यूल
HPSC HCS Judiciary Main Exam 2022: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचसीएस ज्यूडीशियल ब्रांच मुख्य परीक्षा की आयोजन तारीखों में बदलाव कर दिया है. यहां देखें नई तारीखें.
HPSC HCS Judicial Branch Main Exam Date Revised: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एचसीएस न्यायपालिका मुख्य परीक्षा 2022 (HCS Judiciary Main Exam 2022) की आयोजन तारीखों में बदलाव कर दिया है. पहले हरियाणा सिविल सर्विस ज्यूडीशियरी ब्रांच की (HPSC HCS Judicial Branch) मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अप्रैल 2022 के दिन होना था जिसे बदल दिया गया है. अब ये एग्जाम 6 से 8 मई 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो हरियाणा ज्यूडीशियरी ब्रांच की सिविल जज पदों की मुख्य परीक्षा दे रहे हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल बदलने से संबंधित नोटिस देख सकते हैं.
इस वेबसाइट पर चेक करें नोटिस -
एचपीएससी एचसीएस मुख्य परीक्षा (HPSC HCS Main Exam 2022) की तारीखों के बदलाव के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – hpsc.gov.in नोटिस में दी जानकारी के अनुसार हरियाणा सिविल सर्विस न्यायपालिका शाखा मुख्य परीक्षा अब अप्रैल की जगह मई महीने में आयोजित की जाएगी.
8,000 कैंडिडेट्स देंगे मुख्य परीक्षा –
बता दें कि हरियाणा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर कैंडिडेट्स के सेलेक्शन के लिए प्री परीक्षा का आयोजन पिछले साल 13 नवंबर के दिन हुआ था. रिजल्ट 04 मार्च को घोषित हुए थे और अब हरियाणा सिविल सर्विसेस (न्यायपालिका) मुख्य परीक्षा आयोजित होनी है. मेन एग्जाम के लिए 8,000 से ऊपर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड –
एचपीएससी एचसीएस ज्यूडीशियरी (HPSC HCS Judiciary Exam 2022) मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र भी कुछ ही समय में जारी किए जाएंगे. हरियाणा सिविल सेवा न्यायपालिका शाखा परीक्षा द्वारा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 256 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होना है. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: