Haryana HTET 2022 Last Day To Register Today: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) द्वारा आज यानी 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को एचटीईटी परीक्षा (Haryana HTET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस (Haryana HTET 2022 Registration) बंद कर दिया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (HTET 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका फिर नहीं मिलेगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
हरियाणा एचटीईटी परीक्षा 2022 (Haryana Teacher Eligibility Test 2022) के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – haryanatet.in इसके अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ये भी जान लें कि हरियाणा टीईटी यानी हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा. परीक्षा की अवधि होगी 150 मिनट. एचटीईटी परीक्षा 2022 क लिए एडमिट कार्ड 02 नवंबर 2022 से डाउनलोड किए जा सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी haryanatet.in पर.

  • यहां होम पेज पर Registration/Login पर क्लिक करें.

  • यहां खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.

  • अब जो डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, वे अपलोड करें, फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने न भूलें. इसकी जरूरत पड़ सकती है.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर निकली 309 भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


NEET PG Counselling: यूपी में नीट पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से शुरू होगी काउंसलिंग, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI