Haryana HTET 2023 Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन आज से किया जा रहा है. आज पीजीटी लेवल-3 का परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. जिसके लिए परीक्षार्थियों की एंट्री दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगी और दोपहर 2 बजे तक एंट्री होगी. इसके बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं 3 दिसंबर को यानि कल टीजीटी लेवल-2 का एग्जाम होगा. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. 


टीजीटी लेवल-2 परीक्षा के परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 7 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगी और सुबह 9 बजे तक एंट्री होगी. इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


3 दिसंबर को पीआरटी का भी है एग्जाम
वहीं आपको बता दें कि 3 दिसंबर को ही पीआरटी लेवल-1 का भी एग्जाम है. इस एग्जाम का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक का है. इसके लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में एंट्री 12 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगी जो दोपहर 2 बजे तक रहेगी. एग्जाम शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों को समय से पहुंचना होगा. ताकि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग, बायोमेट्रिक समय से पूरी हो सकें.


प्रदेशभर में बनाए गए कुल 408 परीक्षा केंद्र
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 408 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन परीक्षा केंद्रों में2,52,028 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें 172391 महिला परीक्षार्थी, 79596 पुरुष परीक्षार्थी और 41 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले प्रवेश करना होगा. इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र और विषय परिवर्तन की भी अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 172 उड़नदस्तों का गठन किया गया है. इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.  


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का BJP-JJP सरकार पर हमला, बोले- ‘हरियाणा के 10 साल कर दिए बर्बाद’


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin