Raksha Bandhan 2022: करनाल में राखियां खरीदने को बाजार में उमड़ी भीड़, जानें- किन राखियों की हो रही डिमांड
Haryana News: भाई बहन के अटूट विश्वास का पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी है. करनाल के बाजारों में बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीदने पहुंच रहीं हैं.
![Raksha Bandhan 2022: करनाल में राखियां खरीदने को बाजार में उमड़ी भीड़, जानें- किन राखियों की हो रही डिमांड Haryana Huge crowd gathered in Karnal markets to buy Rakhi ANN Raksha Bandhan 2022: करनाल में राखियां खरीदने को बाजार में उमड़ी भीड़, जानें- किन राखियों की हो रही डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/dbc1951f6f0bfa09defeda83c376e93d1660048640993211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में हरियाणा के करनाल में बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद रही है. कोरोना काल के दो साल बाद इस बार लोगों में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह है. बता दे कि भाई-बहन के इस पावन पर्व के लिए शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में स्टॉल सजे हुए हैं. बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रूद्राक्ष और कई तरह की फैंसी राखियां, गणेश भगवान और लक्ष्मी जी की राखियों की डिमांड ज्यादा है. ये राखियां बाजार में 20 रुपये से लेकर 200 से 1500 रुपये तक उपलब्ध है.
लोगों में दिखा उत्साह
सावन मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर बहनों में खासा उत्साह रहता है. शहर के बाजार के साथ-साथ मॉल में राखियों के स्टॉल लग गए है. यहां आकर्षक डिजाइनों में तरह-तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. स्थानीय निवासी कृति अपने भाई के लिए बाजार में राखी खरीदने पहुंची हैं. कृति ने कहा कि इस बार बाजारों में पहले से ज्यादा रौकन छाई हुई है. कोराना काल के बाद इस बार बाजार अच्छे से सजे हैं. बाजार में इस बार कई प्रकार की फैंसी राखियां आई हुई है. मैनें अपने भाई के लिए बहुत अच्छी राखी आज ही खरीद ली है. इस बार भाई से बहुत अच्छा तोफहा मिलने की उम्मीद है.
यहां से आई हैं राखियां
वहीं बाजार में राखी खरीदने आई निधी सिंह ने कहा कि इस बार बाजार में काफी भीड़ है. पहले की अपेक्षा इस बार राखियां भी महंगी हो गई है. कोरोना काल होने कारण पिछले दो साल से वह अपने घर पर राखियां बनाके भाईयों को बांधती थी. इस बार बाजार में अच्छी राखी भाईयों के लिए लेने आई हूं. बाजार में राखियों की दुकान लगाकर कर बैठे जस्सी का कहना है कि इस बार राखी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बाजार में दो साल बाद बहुत अच्छी-अच्छी राखियां आई हुई हैं. बाजार में दुकानों पर काफी भीड़ लगी रहती है. इस बार बाजार में मुबाई, ज्योदपूर, बनारस व दिल्ली से नई डिजाइन की राखियां आई हुई है.
ये भी पढ़ें-
Haryana News: दिल्ली HC ने ओम प्रकाश चौटाला की सजा निलंबित की, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)