Haryana News: हरियाणा सरकार ने शनिवार को 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें रेवाड़ी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी शामिल हैं, जिन्होंने नूंह में 31 जुलाई की सांप्रदायिक हिंसा के बाद कुछ गांवों में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पारित करने या पत्र लिखने के लिए कई सरपंचों और पंचायत सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अप्रैल में रेवाडी के डीसी का पदभार संभालने वाले रजा को जींद के डीसी के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है. 


इससे पहले उन्होंने बताया था कि, कई ग्राम पंचायतों और सरपंचों को हरियाणा ग्राम पंचायती राज अधिनियम की धारा 51 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जो किसी सरपंच या पंच को निलंबित करने और हटाने से संबंधित है. दरअसल, रजा ने कहा था कि, हमने ग्राम पंचायतों, उनके सरपंचों आदि के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. ग्राम पंचायतें और सरपंच अपने जवाब भेजेंगे, जिसकी जांच की जाएगी. उनके द्वारा भेजे गए जवाबों की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर


वहीं राज्य सरकार ने नौकरशाही फेरबदल को नियमित बताया, जिसमें 28 हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तबादले के आदेश जारी किये. जिन 16 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, उनमें से सात डीसी हैं. आदेश के अनुसार, इमरान रजा के अलावा, सुशील सरवन को पंचकुला डीसी और पंचकुला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक के रूप में तैनात किया गया है. मनोज कुमार को डीसी, यमुनानगर लगाया गया है; मनदीप कौर को चरखी दादरी का डीसी, मनोज कुमार को सोनीपत की डीसी, राहुल हुडा, डीसी, रेवाडी, और प्रशांत पंवार को डीसी, फतेहाबाद नियुक्त किया गया है.


मोना श्रीनिवास फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त


संजय जून को हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक और सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण हरियाणा का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का कार्यभार संभालती रहेंगी. रिपुदमन सिंह ढिल्लों को हरियाणा के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और हरियाणा सरकार के विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. वह हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव का कार्यभार संभालते रहेंगे.


अशोक कुमार गर्ग मानेसर के निगम आयुक्त


अशोक कुमार गर्ग को मानेसर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि जितेंद्र कुमार को रोहतक का जिला नगर आयुक्त और रोहतक नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. महावीर कौशिक को हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है और वह हरियाणा सरकार के गृह-I विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार संभालते रहेंगे. वहीं 28 HCS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुनील जाखड़ के भतीजे को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, विधायक बोले- 'जो किया खुलेआम किया, माफी...'