Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया गया है. हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों का सोमवार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़ खान एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड, जिला नगर आयुक्त (गुरुग्राम) फूल चंद मीणा शामिल हैं. इसके अलावा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में अमित खत्री, खेतमालिस मकरंद पांडुरंग आदि भी शामिल हैं. 


विजय सिंह दहिया होंगे करनाल मंडल आयुक्त 
विजय सिंह दहिया को करनाल मंडल आयुक्त बनाया गया है. जबकि जयबीर सिंह आर्य को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में आवास आयुक्त के पद पर कार्यरत डी सुरेश को  मानव संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही पांडुरंग को वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के एमडी की जिम्मेदारी दी गई है. अमित कुमार अग्रवाल मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के साथ-साथ मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एमडी की जिम्मेदारी भी दी गई है. 


हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सीईओ बने अमित खत्री
केएम पांडुरंग के स्थान पर अमित खत्री को हरियाणा कौशल रोजगार निगम का सीईओ बनाया गया है. इसके साथ ही खत्री के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक व सचिव, शहरी संपदा के निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक और विशेष सचिव की जिम्मेदारी भी रहेगी. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व एमएसएमई के महानिदेशक के अलावा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहाकार की जिम्मेदारी सीजी रजनीकांतन को दी गई है. ए श्रीनिवास को फरीदाबाद व गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है. वहीं दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के महानिदेशक की जिम्मेदारी पीसी मीणा को दी गई है. 


यह भी पढ़ें:Punjab: 'एक थी कांग्रेस', CM मान के बयान पर पवन खेड़ा बोले- 'वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम...'