Farmers Protest: हरियाणा के इन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें कब तक रहेगा बैन?
Farmer's Protest: पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसान अभी भी जुटे हुए हैं. 10 दिन से अधिक वक्त से उनका प्रदर्शन जारी है. इस बीच हरियाणा में एहतियातन कुछ स्थानों पर इंटरनेट पर रोक लगाई गई है.
Haryana News: किसानों के 'दिल्ली कूच' (Delhi Kooch) आह्वान को देखते हुए हरियाणा (Haryana) में कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद (Internet Ban) करने का फैसला किया गया है. सरकारी आदेश के अनुसार सदर अंबाला, पंजोखेरा और नग्गल के अधिकार क्षेत्र वाले इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है. यहां 28-29 फरवरी को ये सेवा बंद रहेगी. साथ ही बल्क मैसेजिंग पर रोक लगी रहेगी. यह आदेश हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किया है.
मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा कि अंबाला के डिप्टी कमिश्नर द्वारा मेरे प्रकाश में यह बात लाई गई है कि किसानों के संगठन द्वारा 'दिल्ली कूच' के आह्वान से तनाव पैदा हो सकता है. इस दौरान निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंच सकता है. इससे अंबाला जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है. बयान में कहा गया है कि इंटरनेट का इस्तेमाल कर अफवाह और भड़काऊ सामग्रियां फैलाई जा सकती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी और अफवाह को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस कदम के तहत सदर अंबाला, पंजोखेरा और नग्गल में इंटरनेट सेवा (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस) और बल्क मेसेज पर रोक लगाई जा रही है. हरियाणा के सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को कहा गया है कि वे इस आदेश का पालन करें.
इन सेवाओं को दी गई है छूट
अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन प्रसाद ने अपने आदेश में कहा कि आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया है जिसके तहत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैकिंग एमएसएम, वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस आदि को छूट दी गई है. आदेश में कहा गया है कि अगर इसका उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान जुटे हुए हैं. ये किसान केंद्र सरकार से फसलों के लिए एमएसपी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Gurugram Cyber Fraud: साइबर अपराधियों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, गिरफ्तार बैंक मैनेजर ने किया हैरान करने वाला खुलासा