Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को एक तरह से झटका लगा है. जननायक जनता पार्टी (JJP) के 10 में 6 विधायक अब पार्टी से बाहर हैं. 


पिछले दो दिन में जहां जेजेपी के चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं पार्टी ने दो विधायकों को Anti Defection Law के तहत बतौर एमएलए डिसक्वालीफाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पहले ही पत्र लिख रखा है. ये दो विधायक हैं, नरवाना से राम निवास सूरजाखेड़ा और बरवाला से जोगी राम सिहाग.


JJP की पिटीशन अभी भी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के पास है. जननायक जनता पार्टी के कुल 10 विधायक हैं, जिनमें 6 बागी हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले JJP के आधे से ज्यादा विधायक अब पार्टी में नहीं हैं.


हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को हरियाणा में एक चरण में मतदान कराने की घोषणा की है. यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में जेजेपी समेत सभी पार्टियां जनाधार बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अप्रैल महीने में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. साल 2018 में पार्टी के गठन के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का करीब साढ़े चार साल का गठबंधन टूट गया था.


गठबंधन टूटने के बाद अजय चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी जेजेपी ने लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ा था. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में जेजेपी को कोई सफलता नहीं मिली. इस चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को भी पांच सीटों पर जीत मिली. 


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान से बीजेपी सरप्राइज? CM सैनी ने कर दी जीत को लेकर भविष्यवाणी