Haryana: JJP नेता की हत्या पर घिरी नायब सैनी सरकार, दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'BJP की नहीं बदमाशों...'
Haryana News: हरियाणा में जेजेपी नेता की हत्या को लेकर नायब सिंह सैनी सरकार घिरी हुई नजर आ रही है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने सरकार पर हमला बोला है.
Haryana Latest News: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में बुधवार को कारोबारी और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लगता है कि हरियाणा में बीजेपी की नहीं, बदमाशों की सरकार चल रही है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा कि बदमाश जब जिसको मर्जी गोली मार देते हैं, जिसको मर्जी धमकी देते हैं, जिससे मर्जी फिरौती लेते हैं. न आम आदमी सुरक्षित है, न नेता और ना ही सुरक्षा करने वाली पुलिस. कांग्रेस सरकार ने बीजेपी को विकसित और सुरक्षित हरियाणा सौंपा था, लेकिन 10 साल में बीजेपी ने उसे क्राइम स्टेट बनाकर रख दिया है. रोज होने वाली इन हत्याओं के लिए BJP बनाई बदहाल कानून व्यवस्था जिम्मेदार है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी आई प्रतिक्रिया
रविंद्र सैनी की हत्या को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को घेरा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह बहुत ही चिंता और आक्रोश का विषय है कि बीजेपी ने हरियाणा की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है. बदमाश बेखौफ होकर लगातार हत्या, फिरौती व डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हिसार में व्यापारी और JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या बीजेपी की ओर से स्थापित दिवालिया कानून व्यवस्था का नतीजा है. रविंद्र सैनी के हत्यारों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
‘बीजेपी का सुशासन हरियाणा में जंगलराज का नया नाम’
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अराजकता के सिर पर ताज, हरियाणा में गुंडाराज. बीजेपी का 'सुशासन' हरियाणा में 'जंगलराज' का नया नाम बन गया है. हांसी में JJP नेता रविंद्र सैनी की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है और लाडवा में खुद बीजेपी नेता के घर पर बदमाश धड़ल्ले से 6 राउंड फायरिंग करते हैं. यह है बीजेपी का 'विकास' मॉडल, जहां कानून-व्यवस्था राम भरोसे है. लगता है हरियाणा में गुंडाराज के सामने बीजेपी सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. बीजेपी का 'डबल इंजन' दरअसल 'डबल गुंडाराज' बन चुका है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: ‘अगर किसान रास्ता रोकेंगे तो...', शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश पर गुरनाम सिंह चढूनी का बड़ा बयान