हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले कांस्टेबल (मेल) और असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इन परीक्षाओं की आंसर-की आयोग द्वारा जारी कर दी गई है. अगर आपने भी एचएसएससी कांस्टेबल और असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए लिखित परीक्षा दी हो तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – hssc.gov.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें एचएसएससी मेल कांस्टेबल और असिस्टेंट लाइनमैन परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित हुई थी. इसी परीक्षा की आंसर-की जारी की गई है.
इस तारीख के पहले करें ऑब्जेक्शन –
एचएसएससी के इन पदों के लिए हुई परीक्षा की आंसर-की रिलीज होने के बाद कुछ समय तक ही इन पर आपत्ति की जा सकती है. आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार कैंडिडेट आज यानी 17 नवंबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक इन आंसर-कीज पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इस तारीख के बाद किए गए ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होंगे.
19 नवंबर को शाम पांच बजे के पहले तक आपत्ति की जा सकती है. इसके लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा.
इन बातों का रखें ध्यान –
आंसर-की देखने और ऑब्जेक्शन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आपत्ति करते समय सभी डिटेल्स ठीक से भरें वरना आपत्ति अस्वीकार हो जाएगी. कैंडिडेट्स ऑब्जेक्शन को ठीक प्रकार साफ करें, किस पद के लिए, किस विज्ञापन संख्या के अंतर्गत, किस कैटेगरी में ऑब्जेक्शन कर रहे हैं ये साफतौर पर बताएं. इसके अलावा परीक्षा की तिथि, सेशन, सेट कोड और प्रश्न संख्या आदि भी साफ करें. इन बातों का ध्यान न रखने पर ऑब्जेक्शन कैंसिल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: