Omicron in Haryana: हरियाणा में भी नए वैरिएंट ने दी दस्तक, पुर्तगाल से लौटा शख्स पाया गया ओमिक्रोन संक्रमित
Omicron in Haryana:हरियाणा के करनाल में भी ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है. यहां पुर्तगाल से लौटे एक शख्स में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.
Omicron in Haryana: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामलों के साथ ही नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. दिल्ली, राजस्थान, चंड़ीगढ़ के बाद अब हरियाणा भी ओमिक्रोन (Omicron) ने दस्तक दे दी है. यहां नए वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. वहीं ओमिक्रोन मरीज मिलने के बाद राज्य में दहशत फैल गई है.
पुर्तगाल से लौटे शख्स में हुई ओमिक्रोन की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक नए वैरिएंट का मामला हरियाणा के करनाल में मिला है. यहां पुर्तगाल से कुछ दिन पहले आए एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं ओमिक्रोन की जांच के लिए उसके सैंपल दिल्ली भेजे गए थे. जहां से आई रिपोर्ट में शख्स में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. फिलहाल मरीज को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बेटे का सैंपल भी दिल्ली भेजे गए
वहीं उक्त शख्स का बेटा भी संपर्क में आने कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है. उसके सैंपल भी दिल्ली भेजे गए हैं. फिलहाल उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं. बता दें कि अभी करनाल में कोरोना वायरस के 17 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़े
Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक