Haryana News: कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 6 और जिलों में पाबंदियां कड़ी करने का फैसला किया है. हरियाणा सरकार ने कहा है कि करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्झर को ग्रुप ए में डाला जा रहा है. इसका मतलब हुआ कि इन 6 जिलों में सिनेमाहाल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पार्क बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों को ही आने की इजाजत होगी. 


कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से पिछले हफ्ते पाबंदियां लगाने का सिलसिला शुरू हुआ था. शुरुआत में हालांकि राज्य के सिर्फ पांच ही जिलों को ग्रुप ए में रखा गया था और उनमें पार्क, सिनेमाहाल बंद होने जैसी कड़ी पाबंदियां लागू थी. लेकिन अब हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनज़र ग्रुप ए में रखे गए जिलों की संख्या 5 से बढ़ाकर 11 कर दी है.


हरियाणा सरकार ने हालांकि राज्य के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को पहले ही बंद कर रखा है. जिन जिलों को ग्रुप ए में नहीं रखा गया है उनमें सिनेमाहाल, जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है.


सरकार की ओर से हो रहे हैं बड़े दावे


हरियाणा सरकार लगातार दावा कर रही है कि उसने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी कर रही है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि हरियाणा के सभी हॉस्पिटल कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.


इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से वैक्सीन अभियान भी तेज किया गया है. हरियाणा सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों पर जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए हैं.


Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए पंजाब सरकार में किया कमेटी का गठन, तीन दिन में देनी होगी रिपोर्ट