हरियाणा के करनाल जिले की पुलिस ने चार संदिग्ध आतकंवादियों को पकड़ा है. इन पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं, पुलिस ने इन संदिग्ध आतंकवादियों को सुबह 4 बजे के करीब मधुबन के पास से पकड़ा है. ये संदिग्ध आतंकी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे और रास्ते में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से मिली इनोवा गाड़ी में संदिग्ध पदार्थ भी मिला है, जिसके लिए बम निरोधक दस्ता मंगाया गया है. करनाल पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों संदिग्ध आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं जिनमें से तीन फिरोजपुर के हैं. पुलिस ने इनके पास के एक पिस्टल 31 कारतूस और 3 IED बरामद किए हैं.


वहीं इस घटना को लेकर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं. बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पता चला है कि ये फिरोजपुर से सप्लाई लेकर आए थे और आदिलाबाद(तेलंगाना) के आसपास इनको सप्लाई रखकर आनी थी. पकड़े गए 3 आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक आरोपी लुधियाना का रहने वाला है.


Bhagwant Mann की सरकार ने 26,454 पद भरने के लिए मांगे एप्लिकेशन, पंजाब पुलिस में हैं सबसे ज्यादा वैकेंसी


ये पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह से संदिग्ध आतंकवादी मिले हैं, क्योंकि पंजाब में इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आए हैं. पकड़े गए आतंकी एक इनोवा में सवार होकर करनाल के रास्ते दिल्ली जा रहे थे. हालांकि पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा और तमाम खुफिया इनपुट की वजह से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट थीं. इसी वजह से पुलिस ने इन आतंकियों को पकड़ लिया , जानकारी के अनुसार पकड़े गए बब्बर खालसा के संदिग्ध आतंकियों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई की गई थी.


इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है. जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं। जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा. अभी ये जानकारी है कि ये हरियाणा की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे.